कदमा के फ्टू फ्लैट में बीती रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया यह अपराधी आसपास के नशेड़ी हैं जो नशे के लिए छोटी मोटी चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं बीती रात अपराधियों ने kf2 फ्लाइट के पार्किंग में खड़ी करीब 14 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया उसके बाद भाग निकले इस फ्लैट में करीब 3 साल पहले भी आगजनी की घटना हुई थी जिसे नशेड़ी यों ने ही अंजाम दिया था दरअसल kf2 फ्लैट में टाटा स्टील के कर्मचारी रहते हैं कर्मचारियों की वाहन ए फ्लैट के पार्किंग जोन में खड़ी रहती हैं बीती रात अचानक से हो हंगामा शुरू हो गया और देखते देखते आग की लपटें उठने लगी इस बीच कुछ कर्मचारियों की नींद खुली और देखा तो वाहनों में आग लगी हुई है और कुछ लोग भाग रहे हैं कर्मचारियों का कहना है कि नशेड़ी किस्म के यह लोग वाहनों से पेट्रोल की चोरी करते हैं बीती रात भी पेट्रोल निकालने के क्रम में आग लगी है और पूरे वाहन जल गए हैं कहना है कि नशे क्योंकि अड्डा बाजी से आए दिन काफी परेशानी होती है वह लोग टोली बनाकर अचानक फ्लैट में घुसते हैं और गाड़ियों का पेट्रोल चोरी करते हैं कई बार पुलिस से भी इसकी शिकायत की गई है लेकिन पुलिस पेट्रोलिंग के अलावे और कुछ कर नहीं पाती नाम का एक गार्ड भी है लेकिन गार्ड के नाम पर मात्र औपचारिकता भर है देर रात आग लगने की सूचना के बाद टाटा स्टील की दो दमकल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक वाहन बुरी तरह जलकर बर्बाद हो चुके थे और बाद में आग पर काबू पाया गया वही शनिवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह और ज्वाइंट सेक्रेट्री सर इंटक नेता नीतीश राज मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली बाद में कदमा थाना प्रभारी रंजीत सिंह को भी इसकी सूचना दी गई यूनियन के पदाधिकारियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग थाना प्रभारी से की है इस संबंध में थाना में अज्ञात के खिलाफ आगजनी का एक मामला दर्ज कर लिया गया है इस मौके पर पहुंचे इंटक नेताओं ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर समय रहते अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है और कर्मचारियों के सुरक्षा का उपाय नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर यूनियन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा उनका कहना यह भी था कि फ्लाइट में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य है कैमरे के रहने से अपराधियों की पहचान में सहूलियत होगी यूनियन नेताओं का कहना है कि यहां सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के लिए प्रयास किया जाएगा