निजाम खान
*विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या को रोकने व इसके प्रति लोगों को जागरूक करना है:- उपायुक्त,जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
*विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य विभिन्न जनसंख्या मुद्दों पर लोगों के अंदर जागरूकता बढ़ाना है,जैसे कि परिवार नियोजन,लिंग समानता,गरीबी,मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों के महत्व के बारे में जानकारी देना:- उपायुक्त जामताड़ा*
*11-24 जुलाई, 2020 तक विश्व जनसंख्या दिवस 2020 के अन्तर्गत परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा मनाया जाएगा*
*परिवार स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ आज दिनांक 11 जुलाई 2020 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.), सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का, एसीएमओ डॉ एसके मिश्र सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया।*
*बढ़ती जनसंख्या दुनियाभर में चिंता का गंभीर विषय:-उपायुक्त जामताड़ा*
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया की आज दुनियाभर में दिन व दिन तेजी से बढ़ रही जनसंख्या सभी देश के लिए चिंता का बड़ा विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लोगों के बीच परिवार नियोजन,लैंगिक समानता, मानवाधिकार और मातृत्व स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाता है। 11 -24 जुलाई 2020 तक परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा के दौरान जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में पुरुष नसबंदी ऑपरेशन तथा महिला बंध्याकरण ऑपरेशन सहित विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी।
*11 जुलाई 1989 से मनाया जाता है विश्व जनसंख्या दिवस*
उपायुक्त ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की शुरूआत 11 जुलाई 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की संचालन परिषद द्वारा की गई थी। जिस समय इस दिवस को मनाने की योजना बनी उस दौरान विश्व की जनसंख्या लगभग 500 करोड़ थी। तभी से प्रत्येक वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।
*महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य पर केंद्रित है थीम*
उपायुक्त जामताड़ा ने बताया की विश्व जनसंख्या दिवस की इस बार का थीम कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य और अधिकारों की सुरक्षा पर केंद्रित है। इस साल कोरोना महामारी के कारण महिलाओं को आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।
*जनसंख्या वृद्धि एक नई चुनौती*
उपायुक्त जामताड़ा ने बताया की जनसंख्या वृद्धि एक नयी चुनौती बनकर हमारे सामने आ रही हैं और आज भी इस पर काबू पाने में सरकार को बहुत कठिनाई हो रही है। जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम देश को भोगने पड़ रहे हैं। अधिक जनसंख्या के कारण बेरोजगारी की विकराल समस्या उत्पन्न होने लगी है। लोगों के आवास के लिए कृषि योग्य भूमि और जंगलों को उजाड़ा जा रहा है। यदि जनसँख्या विस्फोट यूँ ही होता रहा तो लोगों के समक्ष रोटी कपड़ा और मकान की विकराल स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। इससे बचने का एक मात्र उपाय यही है की हमलोग हम सभी ये प्रण करें येन केन प्रकारेण बढ़ती आबादी को रोकें। अन्यथा विकास का स्थान विनाश को लेते अधिक देर नहीं लगेगी। हम लोगों को जागरूक होना होगा और लोगों को भी जागरूक करना होगा।
*परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा में जामताड़ा जिले का लक्ष्य*
सिविल सर्जन डॉ आशा इक्का ने बताया कि अभियान निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड रांची के निर्देशानुसार दिनांक 11-24 जुलाई 2020 तक विश्व जनसंख्या दिवस के अंतर्गत परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा में जामताड़ा जिले को पुरुष नसबंदी में 55, महिला बंध्याकरण ऑपरेशन 463, इंटरवल आईयूसीडी 1438, पीपीआईयूसीडी 1122, इंजेक्टेबल 7087, ओसीपी 69094, छाया 2835, कंडोम 510232, ईसीपी 2500 एवं पी टी एक्स 2500 का लक्ष्य प्राप्त है। जिसके आलोक में प्रखंड वार लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है।
*परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा अंतर्गत पुरुष नशबंदी तथा महिला बंध्याकरण ऑपरेशन हेतु रजिस्ट्रेशन तथा ऑपरेशन से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।*
• सदर अस्पताल, जामताड़ा – श्रीमती ललिता मंडल – 7250294343
• सा0 स्वास्थ्य केंद्र जामताड़ा – सुश्री मौसमी कर्मकार – 9563477253
• सा0 स्वास्थ्य केंद्र, नारायणपुर – श्री अखिलेश कुमार सिंह, बीपीएम, 6205558297
• सा0 स्वास्थ्य केंद्र नाला – श्री जितेन्द्र कुमार पप्पू, बीपीएम, 9065910222
• सा0 सवास्थ्य केंद्र कुंड हित – सलीम खान – 9386461100
जिला गुणवत्ता यकीनन समिति, जामताड़ा द्वारा इस जिले में पुरुष नशबंदी ऑपरेशन हेतु डॉ0 सुरेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ चन्द्र किशोर शाही, डॉ अरविन्द कुमार दास एवं डॉ देवानंद प्रकाश को महिला बंध्याकरण ऑपरेशन हेतु डॉ आशा एक्का, डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ अमूल्य गुलाब लकड़ा, डॉ दुर्गेश झा, डॉ अरविंद कुमार दास, डॉ देवानंद प्रकाश को सूचीबद्ध किया गया है।
*मौके पर ये रहे उपस्थित*
सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का, डॉ एसके मिश्रा, डॉ चन्द्र किशोर शाही,महामरी विशेषज्ञ डॉ अजीत दुबे, डीपीएम संगीता लूसी बाला, दीपक कुमार, सहित अन्य संबंधित डॉक्टर,कर्मी मौके पर मौजूद थे।