नारायणपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पोखरिया से एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधी पर डकैती व आर्म ऐक्ट उलंघन के मामले है दर्ज
नारायणपुर (जामताड़ा): नारायणपुर पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी !थाना प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को नारायणपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पोखरिया गाँव से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया !नारायणपुर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शातिर अपराधी एनुल मियां पिता आज़ाद मियां साक़ीम पोखरिया थाना नारायणपुर डकैती एवं आर्म एक्ट उलंघन जैसे संगीन मामले में आरोपी है जिसकी तलाश लंबे समय से नारायणपुर पुलिस को थी ।जिसे गुरुवार को अपराधी के गाँव से ही थाना प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने धर दबोचा !पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शातिर अपराधी के विरुद्ध कुर्की भी निकल चुका है !मामले में नारायणपुर थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताए कि गुरुवार को थाना क्षेत्र के पोखरिया गाँव से एनुल मियां नामक एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है !गिरफ्तार अपराधी पर डकैती एवम आर्म एक्ट उलंघन के मामले भी दर्ज हैं !गिरफ्तार अपराधी पर अन्य थानों में अपराध के मामले भी दर्ज है ! गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया जाएगा !थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताए कि थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने को लेकर हमारी मुहिम जारी है !नारायणपुर थाना क्षेत्र को पूर्ण रूप से अपराध मुक्त बनाना ही हमारा लक्ष्य व कर्तव्य है !किसी भी कीमत पर अपराधी बच नही सकते !
वहीँ नारायणपुर थाना प्रभारी अजित कुमार के द्वारा अपराधियों पर लगातार अंकुश से जहाँ एक ओर अपराधियो में हड़कंप है तो दूसरी तरफ़ क्षेत्र में लोग नारायणपुर थाना प्रभारी व नारायणपुर पुलिस के अपराधियो के विरुद्ध चल रहे अपराध मुक्त थानाक्षेत्र मुहिम की पूरी प्रसंशा कर रहे है !