निजाम खान
कोरोना संक्रमण काल के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर के बंद रहने के कारण जिलेवासी देवघर नहीं जाएं, घरों में रहकर करें बाबा भोलेनाथ की आराधना:- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार
इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होगा।
उपायुक्त देवघर से प्राप्त सूचना के आलोक में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड -19 को लेकर उत्पन्न संकट को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा बाबा वैद्यनाथ मंदिर 31 जुलाई 2020 तक बंद रखा गया है। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन देवघर में कोरोना संक्रमण के कारण नहीं किया जा रहा है। वहीं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देश में भी अगले आदेश तक कोई धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। उपरोक्त स्थिति में बाबा वैद्यनाथ मंदिर में दर्शन पूजन की व्यवस्था पूर्णतः अवरुद्ध है।
उन्होने बताया कि उपायुक्त देवघर द्वारा इस संबंध में पत्राचार कर जानकारी दी गई है कि उपरोक्त बंदी के बावजूद भी दर्शनार्थी गण देवघर पधारकर बाबा मंदिर में दर्शन पूजन हेतु जाना चाहते हैं एवं मंदिर बंद रहने की स्थिति में वे मंदिर के निकट एकत्रित होकर भीड़ जैसी स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं जो कोरोना के संभावित प्रसार की रोकथाम के उपायों के सर्वथा विपरीत तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशों के प्रतिकूल है। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन देवघर द्वारा बाबा वैद्यनाथ मंदिर, देवघर बंद किए जाने एवं श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होने की स्थिति में अतिरिक्त बाहरी भीड़ के आगमन की संभावना को दूर करने के लिए सीमावर्ती सभी मुख्य पथों पर चेकपोस्ट कार्यरत करते हुए निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में बाहरी भारी यात्री वाहनों का प्रवेश देवघर जिला क्षेत्र में नहीं होने दिया जाय।
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने उक्त के आलोक में सभी जिलेवासियों से पुनः अपील करते हुए कहा कि अपने एवं दूसरे की जीवन रक्षा के उद्देश्य से इस वर्ष बाबा वैद्यनाथ की पूजा आराधना अपने घरों में रहकर करें ताकि कोरोना महामारी से सबको बचाया जा सकें।
साथ ही उपायुक्त जामताड़ा द्वारा कहा गया की बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर के बंद रहने इस वर्ष श्रावणी मेला आयोजित नहीं होने एवं देवघर जिला क्षेत्र में प्रवेश निषिद्ध रहने के कारण तत्काल देवघर की यात्रा नहीं करें एवं अपने घर में सुरक्षित रह कर ईश्वर (बाबा वैद्यनाथ) का ध्यान करें।