नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंपापुर पंचायत अन्यर्गत छाताबाद गांव में सर्प दंश से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छाताबाद ग्रामवासी बीशू टुडू की साठ वर्षिय पत्नी सबोनी हांसदा (60)शनिवार की रात्रि अपने घर के खटिया पर सोई हुई थी.इस दौरान खटिया पर चढ़कर करेत सांप ने उन्हें काट लिया। वृद्धा ने जब सर्प दंश की बात घरवालों को बताई तो परिजनों ने करेत सांप को पकड़ लिया और महिला को झाड़-फूंक के लिए गुनी ओझा के पास ले गए। झाड़-फूंक से जब महिला ठीक नहीं हुई तो उन्हें तत्काल इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया। जहाँ उपचार के क्रम में महिला की मौत हो गई। वहीँ रविवार शाम में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। महिला की मौत से परिजन काफी दुखी है।विदित हो कि प्रतिवर्ष वर्षा ऋतु में थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों में करेत सांप देखे जाते है थोडा असावधानी बरतने के कारण सर्प दंश की घटना घटित हो जाती है !क्षेत्र के जानकार बताते है कि करेत साँप नारायणपुर क्षेत्र में बहुताय में पाए जाने वाला विषधर साँप है !हमे इसको लेकर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए !सर्प दंश के तुरंत बाद चिकित्सय सलाह ली जानी चाहिए !