साइकिल से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, धनबाद रेफ़र
नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोधरिया नदी के समीप सोमवार को साइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया !प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद जिला के टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया(बहादुरपुर) निवासी
मिथिलेश गोस्वामी (52)वर्ष सोमवार को साइकिल द्वारा देवघर जिला के चित्रा से अपने अपने रिश्तेदार के यहाँ साइकिल से अपने घर जा रहे थे कि इसी दौरान नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोधरिया के समीप संतुलन बिगड़ जाने के कारण वे गिर पड़े जिससे उन्ही माथे पर गहरी चोट आई ! मौके से ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना 108 स्वास्थ्य सेवा को दिए जिसके बाद मौके पर पहुँची 108 एम्बुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया गया जहाँ चिकित्सको ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु धनबाद पीएमसीएच रेफ़र कर दिया !
फ़ोटो1:सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का उपचार करते चिकित्सक !