परसुडीह के बामन घोड़ा मेन रोड स्थित दीनानाथ ज्वेलरी में बीती रात अज्ञात चोरों ने छज्जा काटकर चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है दुकान के मालिक दिनेश राणा आज सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकान का शटर खोलते ही उन्होंने अंदर का सारा सामान बिखरा पाया शोकेस में रखे गए सोने और चांदी के गहने गायब थे गानों के डब्बे बिखरे हुए थे आज सुबह चोरी की घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दुकान का मुआयना किया सामने में ही एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंडाला है जिसमें चोरों की पूरी हरकतें कैद है सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक एक बाइक पर तीन युवक आते हैं गाड़ी खड़ा करने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट भी जाती है एक युवक गाड़ी को उठाकर खड़ा करता है और दो युवक दुकान की ओर बढ़ जाते हैं फिर तीसरा युवक भी गाड़ी को साइड में खड़ा कर उनके साथ हो लेता है और इस तरह झोला में सारा सामान लेकर तीनों चोर गायब हो जाते हैं दुकान मालिक दिनेश राणा का कहना है कि करीब सोने और चांदी के गानों को मिलाकर तीन लाख की ज्वेलरी गायब है जिसमें कुछ कीमती स्टोन भी हैं परसों दी पुलिस ने दिनेश राणा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है