एक देश, एक निशान, एक प्रधान और एक विधान की बात करने वाले भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक हम सबों के आदर्श डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 119 वीं जयंती के शुभ अवसर पर मानगो दाईगुट्टू पृथ्वी उधान में पौधा रोपण किया ।कार्यक्रम भाजपा मानगो मंडल के द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के नेता विकास सिंह शामिल हुए। शीशम ,बेल ,आम, एवं जामुन का पौधा पर्यावरण पृथ्वी पार्क में लगाया गया। साथ ही मौके में शामिल कार्यकर्ताओं ने एक एक पौधे की जिम्मेवारी ली। विकास सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना जो देश के प्रधानमंत्री ने पूरा किया जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है। और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हुआ। और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया। आज उनकी जयंती के शुभ अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर। हर्ष जताते हुए पौधारोपण किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता विकास सिंह, राजेश साहू, कन्हैया ओझा प्रोफ़ेसर यू पी सिंह, संतोष चौहान, संजय सिंह, प्यारेलाल शाह, छोटेलाल प्रसाद ,अंकेश श्रीवास्तव, अजीत सिंह,गोपाल यादव, मुनचुन प्रसाद मुख्य रूप से शामिल हुए।