कुंडहित(जामताड़ा): गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भविष्य किरण संस्था के सचिव माला झा के आदेशानुसार भविष्य किरण आज कुंडहित बस स्टैंड बाजार में कोविड-19 से बचाव हेतु चलाया गया जन जागरूक अभियान जिसमें श्रीमती झा ने उपस्थित आम लोगों को कोविड-19 से बचाव के कई महत्वपूर्ण उपायों को आमजनों के बीच रखते हुए मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करने का सही तरीके बताया।