कुंडहित(जामताड़ा): विक्रमपुर पंचायत अंतर्गत पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित चंद्रबाद में मुख्य सड़क पर कीचड़ हो जाने से आम जनों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें सड़क इतना कीचड़मय हुआ है कि सड़क पर रात में तो दूर की बात दिन में भी पैदल चलना नामुमकिन है। किसी तरह से लोग सड़क पर आवाजाही करते हैं। सड़क पर रोजाना लगभग सैकड़ों की संख्या में छोटी-बड़ी वाहनों का आवागमन होता है। वही जरूरी कामों से सैकड़ों की संख्या में लोग काम करने के लिए आवाजाही करते हैं। सड़क कीचड़मय होने से दर्जनों गांव के लोगों को प्रभावित होना पड़ता है। ग्रामीण सुकमय गोराई ,उत्तम गोराई ने कहा सड़क जर्जर रहने से लोगों को परेशानी हो रही है। विभाग को शीघ्र ही ध्यान देने की आवश्यकता है। वही ग्रामीणों ने कीचड़युक्त सड़क पर सड़क निर्माण की मांग की है।