नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर पुलिस ने रविवार को गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क के करामदहा में सघन वाहन जाँच चलाया !विदित हो कि नारायणपुर थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवम विधि व्यवस्था शांतिपूर्ण बनाए रखने को लेकर नारायणपुर थाना प्रभारी अजित कुमार के निर्देश पर नारायणपुर पुलिस लगातार थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन जाँच अभियान चला रही है !वही रविवार को थाना क्षेत्र के करामदहा में वाहन जाँच के दौरान पुलिस ने दर्जनों वाहन चालकों से वाहन के जरूरी कागजात, चालक लाइसेंस,डिक्की,हेलमेट इत्यादि की गहनतापूर्वक जांच किए!वाहन जाँच के दौरान पुलिस ने लोगों से कोविड19 के मद्देनजर लागू आवश्यक सुरक्षा नियमों का अनुपालन एवम मास्क पहनने का भी सलाह भी दिए !वहीँ नारायणपुर पुलिस के वाहन जाँच से अपूर्ण दस्तावेज वाले वाहन चालकों में हड़कंप देखने को मिला !वाहन जाँच के दौरान कुछ वाहन चालक अपना रास्ता बदलते दिखे !
Previous Articleगुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में किया पूजा अर्चना
Next Article चंद्रवाद में सड़क निर्माण की उठी मांग