नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न देवालयों में रविवार को श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देवी देवताओं की भक्तिभाव से पूजा अर्चना किया !वहीँ प्रखण्ड क्षेत्र के करामदहा मंदिर स्थिति दुखहरणनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रखण्ड के श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ व माँ पार्वती की पूजा अर्चना किए !कोविड 19 के कारण मंदिरों में भी सुरक्षा को लेकर लोगों ने विशेष ख़्याल रखा !लोग पूजा के दौरान समाजिक दूरी का अनुपालन करते हुये एक दूसरे से आवश्यक दूरी का भी ख़्याल रखकर पूजा अर्चना भी किया ! इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने मंदिर के समीप से होकर गुजरने वाली प्रसिद्ध बराकर नदी में स्नान कर कलश में जल भरकर मंदिर पहुँचे जहाँ श्रद्धालुओं ने कोविड 19 के मद्देनजर सुरक्षा का ख्याल रखते हुए मुख्य मंदिर के बाहर ही एक दूसरे से आवश्यक सामाजिक दूरी बनाते हुए जलार्पण भी किया !वहीँ मंदिर में पूजा करने गए रंजीत वर्मा,केदार, स्नेहा, गौतम ,विक्की आदि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति हमने इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बाबा दुखहरणनाथ की पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण देशवासियों के लिए मंगलकामना किया !