निजाम खान
आज दिनाँक -03.07.2020 को समहारणालय में स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार ( भा. प्र. से.) ने प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण से संबंधित बैठक किया गया।
जिसमें उपायुक्त, जामताड़ा के द्वारा जानकारी दिया गया कि सरकार के अपर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड रांची द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में निम्न प्रकार से जिला को लक्ष्य प्राप्त है –
जामताड़ा जिला – माइनॉरिटी – 2368, other – 1025, SC – 380, ST – 1563 कुल- 5336
उक्त लक्ष्य के आलोक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जामताड़ा जिले के विभिन्न प्रखंडों को निम्न प्रकार से लक्ष्य निर्धारण किया गया है-
*प्रखंड- मिनोरिटी – अन्य – कुल*
1.फतेहपुर – 0- 225 – 225
2.जामताड़ा – 120 – 150 -270
3. कर्माटांड – 1000-100-1100
4.कुंडहित -10-225- 235
5. नाला – 07-225- 232
6.नारायणपुर – 1231-100- 1331
कुल 3393 का लक्ष्य विभिन्न प्रखंड वार दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में लाभूकों का चयन सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 (SECC -2011) के आधार पर किया जाता है।
विभाग द्वारा जामताड़ा जिला को प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध ( प्रखण्ड के लिए निर्धारित लक्ष्य की विवरण का आधार निम्न हैः-
अल्पसंख्यक कोटि:- जामताड़ा, कुण्डहित एवं नाला प्रखण्ड में अल्पसंख्यक कोटि के सुयोग्य लाभुक कम रहने के कारण जिले में प्राप्त लक्ष्य को करमाटांड विद्यासागर एवं नारायणपुर प्रखण्ड में सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधरित जनगणना 2011 (SECC-2011) के आंकड़ा में अल्पसंख्यक समुदाय के सुयोग्य लाभुक की उपलब्ध्तता के आधार पर लक्ष्य को आवंटित किया गया है।
अन्य कोटिः- इस कोटि हेतु विभाग से प्राप्त लक्ष्य 1025 को प्रखण्डों को उपलब्ध् कराया गया है। चूँकि नारायणपुर एवं करमाटांड में अल्पसंख्यक कोटि के सुयोग्य लाभुक आधिक रहने के कारण अन्य कोटि में अन्य प्रखंडों के अपेक्षाकृत कम लक्ष्य निर्धरित किया गया है।
अ0ज0जा0/अ0जा0 कोटि:- सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधरित जनगणना 2011 (SECC -2011) में लाभूकों का अस्थायी पलायन, जमीन विवाद, भूमिहीन, वांछित कागजात नहीं रहने आदि कारणों से प्रखण्डों से सुयोग्य लाभूक नहीं होने के संबंध में प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में लक्ष्य का निर्धारण वर्तमान में नहीं किया गया है। इस हेतु विभाग को प्रतिवेदित किया गया है। विगत चार वर्षों का समेकित प्रतिवेदन निम्न हैः-
SECC में उपलब्ध कोटिवार लाभुकों की संख्या प्रखंड वार
फतेहपुर – 5760, जामताड़ा – 6901, कर्माटांड – 7191, कुंडहित – 6765, नाला – 4814, नारायणपुर – 10926 इस प्रकार विभिन्न श्रेणियों मिला के कुल 42357 लाभुक की संख्या थी।
वहीं स्वीकृत लाभुक की संख्या 2016-17 से अब तक विभिन्न प्रखंड वार निम्न है
फतेहपुर – 4026, जामताड़ा – 5169, करमाटांड- 4296, कुंडहित – 4941, नाला – 3772 एवं नारायणपुर – 6195 इस प्रकार कुल 28399 स्वीकृत लाभुक की संख्या है।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिंहा, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, परियोजना पदाधिकारी श्री संदीप कुमार एव्ं अन्य कर्मी उपस्थित थे।