कुंडहित(जामताड़ा): आज प्रखंड सभागार कुंडहित में प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज के अध्यक्षता में मुखिया, जल सहिया एवं एसएचजी के साथ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत एलओबी/एनओएलबी से निर्मित शौचालय का प्रगति समीक्षा हेतु साप्ताहिक बैठक आहूत की गई। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड समन्वयक के द्वारा ग्राम वार विशेष उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के बारे में जानकारी दिया गया।बीडीओ ने सम्बंधित मुखिया एवं जल सहिया को शेष यूसी तीन दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में स्वाच्छताग्राही आशीष गोप मौजूद मौजूद थे।