निजाम खान
■ *मनरेगा अंतर्गत पंजीकृत वेंडरों के साथ उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
कल दिनांक 25 .06.2020 के संध्या के समय उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत पंजीकृत भेंडरो के साथ बैठक किया गया. बैठक में विशेष रुप से खनन विभाग के तहत सभी भेंडरो को पंजीकृत होने हेतु दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही विगत वित्तीय वर्ष में आपूर्ति की गई सामग्री के राशि के विरुद्ध में जीएसटी रॉयल्टी अन्य करों का समायोजन से संबंधित दिशा निर्देश दिया गया . प्रत्येक भेंडरो को खनन विभाग के तहत पंजीकृत होना अति आवश्यक है ,खनन विभाग के द्वारा भेंडरो को प्रशिक्षण भी दिया गया एवं आवश्यक कागजात डॉक्यूमेंट के बारे में बताया गया . वेंडर को यह भी निर्देश दिया गया की पंचायत से आर्डर लेने के उपरांत ही सामग्री का कार्य स्थल पर आपूर्ति करेंगे. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया भेंडरो के द्वारा आपूर्ति किए गए सामग्री का जीएसटी रॉयल्टी जमा कराना सुनिश्चित करेंगे एवं रॉयल्टी की राशि ऑनलाइन भुगतान करने के पश्चात एक कॉपी खनन विभाग को भी समर्पित करने का निदेश दिया गया. इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए श्री रामबृक्ष महतो , सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान ,परियोजना अर्थशास्त्री अनूप कुमार, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक बिपुल कुमार सिंह सहित खनन विभाग के कर्मी उपस्थित थे।