*■ सारठ प्रखंड अंतर्गत 11 कोरोना मरीज की हुई पुष्टि:- उपायुक्त….*
==================
*■ सभी मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर से माँ ललिता हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट:- उपायुक्त….*
=================
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि सारठ प्रखंड अंतर्गत 11 प्रवासी श्रमिकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के पश्चात उक्त सभी लोगों को बेहतर ईलाज के लिए क्वारंटाइन सेंटर से माँ ललिता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। ज्ञात हो सभी प्रवासी श्रमिक दिल्ली से देवघर लौटे थे। वर्तमान में रिपोर्ट के आने बाद अब तक कोरोना से संबंधित कोई भी प्राथमिक लक्षण इन सभी मरीजों में नही दिखा हैं। साथ ही वर्तमान समय में मरीज की स्थिति बिल्कुल स्थिर बनी हुई है। ऐसे में आप सभी से आग्रह है कि अफवाहों पर न ध्यान देते हुए जिला प्रशासन की मदद करें।
सारठ प्रखंड अंतर्गत 11 कोरोना मरीज की हुई पुष्टि:उपायुक्त
Previous Articleअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने घर पर रहकर किया योगाभ्यास
Next Article देवघर जिला के युवा/युवतियों के लिए एक अच्छी खबर