अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित(जामताड़ा): आज योग दिवस अवसार पर भागवत झा आजाद डीग्री कॉलेज कुंडहित में उपस्थित छात्र/ छात्रा और कार्यरत सदस्यों ने योग दिवस में भाग लिया। सुशांत कुमार मिश्रा के नेतृत्य में किया गया। सुशांत मिश्रा ने सभी उपस्थित छात्र छात्रा को वत्रिका , कपाल भाती, प्रणयन अनुलोम विलोंन , भारी, उदगीत तथा ओम प्रणयन युगा का कराया ।भगतवत झा आजाद कॉलेज के प्राचार्य प्रफुल्ल दुबे ने बताया कि योग मनुष्य को आत्मा मन को जोड़ता है योग से सुन्दर भी होते है इससे बहुत सारे बीमारी का भी हल निकलता है। योग करने से बीमारी नहीं होने की संभावना रहती है।रोजाना योग करने से हमारा शरीर से हमलोग बीमारी से मुक्ति मिलेगी। यह भी बताया कि सभी छात्र/ छात्रा और सभी भारतीयों को योग करना चाहिए । उपस्थित राष्टीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी गणेश हेम्ब्रम और कॉलेज के सभी कर्मचारी और छात्र/ छत्रा उपस्थित थे।