रोहित सिंह की रिपोर्ट
मीहीजाम(जामताड़ा): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के द्वारा
गलवान घाटी में चीन के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सभी वीर पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वयंसेवकों ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए
कहा प्रभु सभी के आत्माओं को शांति दे।मौके पर अनिमेष मधुकर , प्रवीण श्रीवास्तव , विकास ठाकुर , विश्वजीत गोराय, गौरव यादव , रोहित सिंह ,कृष्णा , अजीत , नीरज उपस्थित थे।