अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित(जामताड़ा): आज 16/06/2020 मंगलवर को प्रखंड सभागार कुंडहित में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित के अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) के तहत मुखिया जल सहिया का शौचालय निर्माण से सम्बंधित तथा “चुप्पी तोड़ो- स्वस्थ रहो” अभियान का लॉक डाउन के नियम को पालन करते हुए साप्ताहिक प्रगति समीक्षा बैठक की गई। बैठक में BDO के द्वारा ग्राम वार समीक्षाा की गयी। जिस जिस ग्राम का UC जमा नहीं हुआ है, उसे शुक्र्रवर 19/06/2020 तक जमा करने का निर्देश दिया गया। अन्यथा जिला के उच्च अधिकारी को विभागीय कार्रवाई हेतु सुचना भेजी जाएगी। साथ ही सभी जल सहिया को अपने अपने ग्राम एव पंचायत में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन(MHM) पर जागरूक करने का निर्देश दिया गया।इस प्रखंड के ग्रुप में फोटो व मेसेज भेजने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड समन्वयक मो0 रफिक हुसैन स्वच्छता ग्राही आशीष गोप मौजूद थेे। प्रखंड समन्वयक के द्वारा विभिन्न पंचायतों में MHM का कार्यक्रम करने का जानकारी दिया गया अगला सप्ताह भी शेष पंचायत में कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।