दिनेश कुमार रजक की रिपोर्ट
मिहिजाम (जामताड़ा ): जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहीजाम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-01 के स्वयंसेवक विक्रम वर्मा ने अपने घर में वर्षा के जल को विभिन्न प्रकार के पात्रों में संग्रहित किया। और साथ ही अपने सभी सहपाठी स्वयंसेवकों से जूम ऐप के माध्यम से जल संरक्षण के विषय पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि आजकल सभी लोग अपने घरों में बोरिंग करा रहे हैं और जल की अनियमितता से उपयोग कर रहे हैं जिससे जल का स्तर धीरे-धीरे कम होते जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु का आगमन हो चुका है इसलिए यदि हम सभी मिलकर अभी से ही जल संरक्षण करना शुरू कर दें तो जल के स्तर में संभव है की बढ़ोतरी होगी। इस बात की गंभीरता को समझते हुए टीम लीडर धर्मेंद्र तिवारी सह सभी स्वयंसेवकों ने शपथ लिया कि आज से वे भली-भांति वर्षा के जल का संरक्षण करेंगे और आम जनता को भी इस विषय में जागरूक करेंगे। इस कार्य को देखते हुए जिला नोडल पदाधिकारी सह कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोo राम प्रकाश दास ने स्वयंसेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की।