अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित प्रखंड के कुंडहित गांव के बाउरी टोला में मिनी जल मीनार जो लगभग 4 साल से बंद पड़ा है और जिससे गांव वाले स्वच्छ पेेेेयजल से वंचित है ।
वार्ड सदस्य काजल बाउरी ने बताया की मिनी जल मीनार नया जब से बना है लगभग 15 दिन तक चला था उसके बाद से खराब हुआ और अभी अभी तक बंद है ।दोबारा ठीक किया गया था ।1 दिन तक चला फिर खराब हो गया ।जलमिनर लगभग 4 साल से बंद है और जल मीनार के छद से जल रिसता है ।वार्ड सदस्य ने यह भी बताया जल मीनार से लगभग 200 मीटर तक कोई चापाकल नहीं है ।हम लोगों को पानी पीने के लिए दूर तक जाना होता है ।बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर जल मीनार ठीक ना हो तो एक चापाकल दिया जाए। ताकि हमलोग का पानी पीने के लिए दिक्कत न हो ।
एसडीओ नीलम कुमार ने बताया कि हम मिस्त्री को बता दिए हैं जो भी खराब है ठीक करने का कोशिश किया जाएगा और ये भी बताया कि ठीक करने का काम जेई और मुखिया का है।
कुंडहित पंचायत के मुखिया बिमला हांसदा ने बताया कि इस जल मीनार का हम हैंडोवर नहीं लिए हैं जो परिवार जल का कनेक्शन लिया है उसी से महीना में जल का पैसा लेना है और उसी पैसा से ठीक करना है।कहा ऐसे में सरकार से कोई भी ठीक करने का फंड नहीं दिया है।