नई दिल्ली.पिछले करीब 3 महीने से सुस्त पड़ी विनिवेश की रफ्तार फिर तेज पकड़ने लगी है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ITDC के होटल की संपत्ति बेचने पर बैठक होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे पर इसी हफ्ते इंटर मिनिस्ट्रियल ग्रुप की बैठक होगी. होटल अशोक और होटल सम्राट कॉम्पलेक्स की बिक्री पर जल्द फैसला आ सकता है. इन संपत्तियों को बेचने से संबंधित रिपोर्ट को जल्द मंजूरी मिल सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, कम से कम 3 सरकारी कंपनियों में विनिवेश की तरफ सरकार जल्द कदम बढ़ाने की तैयारी में है जिसमें CONCOR, ITDC और Ferro Scrap Nigam ltd के शामिल है.
CONCOR यानी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के लिए बोली अगले 3 से 4 हफ्ते में संभव है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस बिक्री से संबंधित EoI की शर्तों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
सरकार ऐतिहासिक अशोक होटल को बेचने की तैयारी में है. होटल मौजूदा वक्त में सरकार भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) के अंतर्गत आता है. यही होटल को लीज पर देने का काम करती है. नीति आयोग ने हाल ही में एक प्रस्ताव पेश करके होटल को 60 साल के लिए किसी प्राइवेट कंपनी को देने की सलाह दी थी, जो इस होटल को दोबारा से डिजाइन करे और उसका प्रबंधन देखे.
होटल का निर्माण देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने साल 1956 में कराया था. यह होटल संसद और राष्ट्रपति भवन के नजदीक है.