निजाम खान
*अन्य राज्यों से आए बिना जॉब कार्ड वाले अप्रवासी मजदूरों का अविलंब जॉब कार्ड निर्गत करें, साथ ही प्राथमिकता के आधार पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराएं बीडीओ:-उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)…….*
*मशीनों को ना हो मनरेगा योजनाओं में उपयोग,इसका रखे ध्यान,अगर कहीं मशीन से कार्य कराए जाने को सूचना मिलती है तो उसे तत्काल जब्त करें:-उपायुक्त जामताड़ा*
कोविड 19 महामारी के प्रसार एवं इसके प्रादुभाव के चलते अन्य राज्यों में कार्यरत जामताड़ा जिले के श्रमिक अपने घर वापस लौट रहे हैं। वापस लौटे सभी श्रमिकों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है, उक्त सभी (कुशल/अकुशल) श्रमिकों को उनके कार्य क्षमता के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाना है। इस संबंध में *उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने बताया* कि दिनांक 05.06.2020 को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में निम्न निर्देश दिए जाते हैं:-
✓ अन्य राज्यों से आए हुए सभी अकुशल श्रमिको/मजदूरों को (यदि उनका जॉब कार्ड निर्गत नहीं है) मनरेगा जॉब कार्ड निर्गत करके अपने ग्राम/टोले में कार्य उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त है। एक्टिव मजदूरों का आकलन करते हुए प्रत्येक पंचायत में अधिक से अधिक मजदूर कार्यरत रहें संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे तथा इस हेतु जिले/प्रखंड /पंचायत के प्रत्येक ग्राम/टोले में मनरेगा के तहत 5 कार्य चालू रखा जाए, जिसमे निम्न प्रकार से प्रत्येक पंचायत में उपरी टांड 500 एकड़ 200 हेक्टेयर भूमि पर मनरेगा अन्तर्गत नीलांबर पीताम्बर जल समृद्धि योजनाओं के तहत टीसीबीे, एफबी, नाला गहरिकरण, अपर/लोअर तथा शोकपिट इत्यादि योजनाओं से आच्छादित किया जा सकता है। उक्त सभी कार्य मनरेगा में निहित प्रावधानों एवं गाइडलाइंस के अनुसार ही कराया जाए एवं किसी कीमत पर कोई भी मनरेगा कार्यान्वयन मशीन का उपयोग नहीं हो, यदि किसी मनरेगा योजनाओं में मशीन का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध न केवल प्राथमिकी दर्ज कि जाय बल्कि संबंधित मशीन को जब्त करते हुए निकटवर्ती थाना में अविलंब जमा करा दिया जाय। इस आशय का भी ध्यान रखा जाए कि किसी भी परिस्थिति में इसमें बिचौलियों का प्रवेश ना हो एवं इस पर पूर्ण रूप से नियंत्रण रखा जाना संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी। साथ ही मनरेगा कार्य में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ाया जाए ताकि महिलाओं द्वारा हाट बाजार में शराब की बिक्री ना की जाय। मनरेगा योजनाओं में वर्क डिमांड के अनुरूप मानव दिवस का भी बढ़ोतरी हो डिमांड अधिक मानव दिवस कम हो रहा है इस पर भी ध्यान देने कि आवश्यकता है।
✓ आने वाले बरसात के समय में मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराने हेतु पहले से कार्ययोजना तैयार किया जाना उचित प्रतीत होता है, जिसमें गैर मजरूआ जमीन पर मिश्रित फलदार पौधा रोपण कार्य, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधा रोपण का कार्य आदि के संबंध में कार्य योजना तैयार की जा सकती है। इसके लिए जिला वान प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।
उक्त के आलावे निर्माण संबंधी अन्य कार्यों यथा भवन निर्माण/ सड़क निर्माण/ तालाब निर्माण आदि में भी स्थानीय अप्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके लिए उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, भूमि संरक्षण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित को निर्देश दिया गया है।
वीर शहीद पोटो हो खेल विकास के तहत खेल मैदान निर्माण को प्राथमिकता देने हेतु उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि वे इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश सुनिश्चित करें।
आरंभ में मिहिजाम क्षेत्र में एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में चिन्हित था एवं वहां पर काफी उद्योग धंधे क्रियाशील थे कालांतर में कतिपय कारणों से अनेक उद्योग धंधे बंद हो गए हैं। इस संबंध में महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया गया है कि वे उक्त क्षेत्र में ऐसे सभी औद्योगिक घरानों को चिन्हित करते हुए उक्त औद्योगिक घरानों के साथ उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जाए ताकि उनकी समस्याओं का यथा संभव निराकरण करते हुए उद्योग धंधे को चालू कराया जा सके।