निजाम खान
*अनलॉक-1.0 में सतर्क हो जाए,जामताड़ा में मिले 8 कोरोना संक्रमित मरीज:-उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार*
*सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर होगी सख्ती से कार्रवाई…*
*कल रात में ही सभी संक्रमित मरीज को डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल उदलबनी लाया गया….*
*कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है पॉजिटिव मरीजों का…उपायुक्त जामताड़ा*
*कोविड-19 के निर्देशों एवं मानकों का अनुपालन करना है जरूरी,नहीं तो पड़ सकता है नुकसान भारी… उपायुक्त जामताड़ा*
कोविड-19 के वैश्विक महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। भारत में 01 जून से अनलॉक-1.0 लगाया गया है। इस अनलॉक-1.0 के दौरान जामताड़ा जिला में 8 कोरोना संक्रमण मरीज मिले। उक्त संबंध में आज दिनांक:- 08/06/2020 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर पुष्टि किया गया।
उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि जामताड़ा जिला में कल रात 7 पॉजिटिव मरीजों के बारे जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन,स्वास्थ्य टीम एवं पुलिस की टीम द्वारा रात में ही डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल,उदलबनी में आइसोलेट किया गया। सुबह एक कोरोना संक्रमित की जानकारी मिलते ही उसे भी डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल लाया जा चुका है। सभी संक्रमित मरीजों का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है।
*कोविड-19 से संक्रमित सभी मरीज है प्रवासी…*
*कुंडहित प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है।* वह निजी वाहन के द्वारा नई दिल्ली से अपने घर जामताड़ा जिला पहुचां था और स्वास्थ्य टीम के द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं सैंपल संग्रह भी जांच के लिए भेजा जा गया था। कल रात में संक्रमित होने की सूचना प्राप्त होते ही उक्त को कोविड-19 अस्पताल लाया गया।
*फतेहपुर प्रखंड के अंतर्गत एक संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है* वह भी फतेहपुर प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था और सैंपल संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया था सूचना मिलते ही उक्त व्यक्ति को डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल लाया गया।
क्वॉरेंटाइन सेंटर में कार्यरत सफाई कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा ताकि संक्रमण की संभावना को रोका जा सके।
*4 संक्रमित मरीज मिले जामताड़ा प्रखंड से…*
जामताड़ा प्रखंड में चार संक्रमित मरीजों को चिन्हित किया गया है जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रखे गए थे। यह सभी हरियाणा के गुड़गांव से आए थे। एक कोरोना पॉजिटिव मरीज बंगाल से लौटा था और होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया था।
*कर्माटांड़ प्रखंड के अंतर्गत बालिका आवासीय विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किए गए एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया।*
*नारायणपुर प्रखंड से आज सुबह एक कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के द्वारा उदलबनी लाया गया।*
उपायुक्त जामताड़ा ने बताया कि सभी संक्रमित पॉजिटिव मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। जिन क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीजों के मिले हैं। उन सभी क्षेत्रों को चिन्हित कर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, एपीआई सेंटर,कंटेनमेंट जोन,बफर जोन में बांटकर आवश्यकता के अनुसार कार्य शुरू कर दिया गया है।
साथ ही संबंधित चिन्हित क्षेत्रों का स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार को जामताड़ा, नारायणपुर एवं कर्माटांड़ के पर्यवेक्षण के लिए वरीय पदाधिकारी के नियुक्त किया गया है एवं डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो को फतेहपुर एवं कुंडहित प्रखंड के पर्यवेक्षण के लिए निदेश दिया गया है।
उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझते हुए निर्देशों एवं मानकों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं जिससे संक्रमण की संभावना जामताड़ा में बढ़ सकती है। सिर्फ जिला प्रशासन के कार्य करने से इस वैश्विक महामारी को नहीं हराया जा सकता। इसके लिए जामताड़ा वासियों को भी साथ देना होगा। जिला प्रशासन के निर्देशों एवं मानकों का अनुपालन कर खुद को और देश को बचाने में सहयोग करें।
*अपील…..*
*उपायुक्त जामताड़ा ने जामताड़ा वासियों से अपील किया है कि सभी मास्क या साफ कपड़े से मुंह एवं नाक को ढकें,सामाजिक दूरी का पालन करें,अपने हाथों को बार बार साबुन/सैनिटाइजर से साफ करें और बिना वजह घर से बाहर न निकले। आपका यह छोटा-सा सहयोग कितनों के जान की रक्षा कर सकता है। आपकी लापरवाही सबको संकट में डाल सकता है।*
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा जानकारी दिया गया कि सभी तरह के आवश्यक कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है साथ ही लोगों से कहा गया है कि वह पैनिक ना हो जिला प्रशासन आवश्यक कार्रवाई करने हेतु तत्पर है।