कुंडहित प्रखंड में मुख्यमंत्री दीदी किचन से लगभग 150000 लाख जरूरतमंद को भोजन खिलाया गया।
कुंडहित/जामताड़ा
अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित प्रखंड में 27 दीदी किचन चल रहा हैजिसमें से जरूरतमंद को भोजन मिल रहा है इस इस योजना में समूह के दीदी का बहुत बड़ा योगदान है लगातार जरूरतमंदों को खाना खिला रही है झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के प्रखंड कुंडहित के बीपीएम बिश्वाशर माजी ने बताया कि कुंडहित प्रखंड में 27 मुख्यमंत्री दीदी किचन चल रहे हैं जो 2-4 2020 से शुरू किया गया है और अभी तक चल रहा है एक पंचायत में दो दीदी किचन चल रहा है बरामसिया बनकटी कुंडहित रामपुर बाबूपुर सोनाहरा नगरी धोबना गडजुड़ी बेड़ा पुतुलबोना तुलसीचौक रासुनपुर तिलाबाद पड़जोर, सुगना छोलाबेड़िया लेकपुर जोकपहाड़ी सुद्रश्चिपुर, सुगना भेलुवा चारकमरा , सालदहा सटकी विक्रमपुर आदि गांव में दीदी किचन चलाया जा रहा है एक दीदी किचन में लगभग 70 से 100 जरूरतमंद को भोजन खिलाया जा रहा है अभी तक 150000 लाख जरूरत मंद को भोजन खिलाया गया है बताया कि हमारे समूहों दीदी एक कॅरोना वारियर की तरह कार्य कर रही है । जरूरतमंद को लगातार भोजन खिला रही है।