*पर्यावरण दिवस के अवसर स्वंसेवक ने किया पौधारोपण तथा दीवाल लेखन*
कुंडहित/जामताड़ा
अब्दुल रज्जाक की रिपॉर्ट
नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा के तत्वावधान में नाला प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबली यादव ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पोधा लगाकर युवाओं को भी इसके प्रति जागरूक किया । राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबली यादव ने बताया कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पोधा लगाना चाहिए क्योकि इसी से हमारी जिंदगी टिकी हुई है l आज हम सभी प्रकृति पर बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं हम अंधाधुंध पेड़ो की कटाई करते जा रहे हैं । आगे स्वंसेवक जी ने कहा कि हमें पेड़ो कि कटाई नहीं बल्कि रोपाई करना है। साथ ही साथ राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबली यादव ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर दीवाल लेखन कर युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबली यादव ने दीवाल लेखन कर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि *हम पर्यावरण की रक्षाबल है* एतब हमे पर्यावरण की *रक्षा करना चाहिए ना की प्रहार*। बबली यादव ने युवाओं को इस कोरोना के महा जंग में बड़ चड़ कर भाग लेने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।