निजाम खान
*_अब वो समय आ गया जब हम सबों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है :- उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)_*
*_जब तक कोरोना का वैक्सीन नहीं बन जाता हम सभी को सावधानी पूर्वक रहना होगा, इसलिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करिए । सामाजिक दूरी बनाए रखें यही बेहतर उपाय है :- उपायुक्त जामताड़ा….._*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप से उत्पन्न महामारी से आज कोई अछूता नहीं रहा है।दुनिया के लगभग सभी देश इसके दंश का शिकार बने हैं। इस महामारी से आमलोगों के जीवन की रक्षा हेतु जहां संपूर्ण भारत वर्ष में लॉक डाउन घोषित है। लॉक डाउन के दौरान जरूरी गतिविधियों को छोड़कर अन्य गतिविधियां पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है। लोगों को सिर्फ़ तभी घर से बाहर निकलने की इजाज़त है, जब कोई ज़रूरी काम हो।
*वो दौर गया जब बिना किसी प्रतिबंध के बाजार घूमते थे लोग…..*
उपायुक्त ने कहा कि वो समय सभी को याद होगा, जब लोग बिना किसी रोक-टोक और प्रतिबंध के मार्केट में जाकर ख़रीदारी किया करते थे। हाथ में झोला लेकर पूरा मार्केट घूम लिया करते थे और ज़रूरत की हर चीज़ को अपनी झोला में डालकर घर लौट आते थे। वैसा समय अब नहीं रहा भले ही राज्य सरकार एवं प्रशासन द्वारा छूट मिली हो लेकिन आम लोगों को स्वयं अपने विवेक से भी सोचना पड़ेगा की अब और ज्यादा सतर्क रहने का समय है। सामाजिक दूरी का पालन, भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाना सेनेटाइजर का प्रयोग करना, बिना काम के घरों से बाहर निकलना इन सभी पर नियंत्रण रखना आवश्यक होगा। लोग समझें की अभी स्थिति नियंत्रण में नहीं हुई है और ना ही अभी तक कोरोना का वैक्सीन बना है, ऐसे में लापरवाही करना खुद के लिए साथ ही औरों के लिए भी खतरा उत्पन्न करने वाला होगा।
*वायरस का संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है….*
उपायुक्त ने कहा की सभी को ज्ञात हो चुका है कि कोरोना वायरस का संक्रमण तब फैलता है जब कोई व्यक्ति संक्रमित शख़्स के संपर्क में आता है। जब कोई संक्रमित शख़्स खांसता है या छींकता है तो उसकी छींक-खांसी से उत्पन्न ड्रॉप्लेट्स के माध्यम से वायरस हवा में चले जाते हैं। जब कोई दूसरा आदमी इसके संपर्क में आता है तो उसके संक्रमित होने की आशंका बढ़ जाती है। यह ख़तरा संक्रमित सतह के संपर्क में आने पर भी होता है।
*स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें लोग*
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को हराने का एक मात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ सफाई । आज दुनिया भर के डॉक्टर्स यही कह रहे हैं कि इसका प्रसार रोकना है तो लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन कड़ाई से करना चाहिए। *उपायुक्त ने लोगों से अपील किया किया कि सभी लोग चाहे कार्यस्थल हो, दुकान हो, या सब्जी खरीदने जा रहे हों हर जगह सामाजिक दूरी का पालन निश्चित तौर पर करें।* इसके अलावा अपने हाथों को साबुन से कम से कम बीस सेकंड तक धोएं। चाहें तो अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइज़र का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एक बात का विशेष ध्यान रखनी है वो ये कि कोई भी सतह सुरक्षित नहीं है। कोई भी जगह असुरक्षित हो सकती है।ऐसे में अगर आप किसी चीज़ को हाथ में पकड़ें या फिर कहीं अगर हाथ रखें तो हाथों को बिना साफ़ किए चेहरे पर ना लगाएं।
*घर का बना हुआ भोजन खाएं, होटल और रेस्टुरेंट के भोजन से बचें*
उपायुक्त ने कहा की बेहतर होगा कि लोग घर पर पका खाना खाएं। लेकिन अब भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो टेक-अवे और फूड डिलीवरी पर निर्भर हैं।
*सब्जी को अच्छी तरह धो कर उपयोग करें*
अगर आप फल या सब्ज़ी मंगा रहे हैं तो ध्यान रखें वो एक हाथ से दूसरे हाथ में गई होंगी।इन चीज़ों को रखने से पहले बहते पानी में अच्छी तरह धोएं। जब पानी निकल जाए तो इन्हें सुरक्षित रख दें।