लायर्स डिफेंस के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन से मुलाक़ात की
जमशेदपुर के अधिवक्ताओ से अपने निवास पर आज मुलाकात करते झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन,और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल
जमशेदपुर लायर्स डिफेन्स के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आज झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल से उनके निवास पर भेट की तथा जमशेदपुर कोर्ट में अधिवक्ताओ को हो रहीं कठिनाइयो से अवगत कराया। जमशेदपुर के इन अधिवक्ताओ का नेतृत्व लायर्स डिफेंस के अध्यक्ष श्री परमजीत श्रीवास्तव और सचिव श्री नवीन प्रकाश ने किया।
जमशेदपुर के इन अधिवक्ताओ ने श्री शुक्ल से जमशेदपुर बार भवन खुलवाने की मांग भी की तथा न्यायालय का काम सुचारू रूप से चले इसकी व्यवस्था बहाल करने की मांग की। इन अधिवक्ताओ ने झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल का आभार जताया जिनके सहयोग से लॉक डाउन में दूसरे राज्यो में फसे झारखंड के 40 अधिवक्ताओ को पूरी मदद श्री शुक्ल ने दिलवाई । श्री शुक्ल ने आश्वस्त किया कि एक दो दिनों में झारखंड उच्च न्यायालय को राज्य के अधिवक्ताओ की भावनाओं से अवगत कराकर बार भवन को सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए खुलवाने के आग्रह किया जाएगा। श्री शुक्ल ने आश्वस्त किया कि वे जल्द ही झारखंड के माननीय मुख्य न्यायाधीश से मिलकर राज्य के अधिवक्ताओं की भावनाओं और उन्हें हो रही कठिनाइयों से अवगत करायेंगे।
अधिवक्ताओ के इस शिष्टमंडल में अधिवक्ता श्री परमजीत श्रीवास्तव, नवीन प्रकाश, विनोद मिश्र, रमेश प्रसाद, रविन्द्र ठाकुर, जगरनाथ, दिलीप सिंह, यशपाल, नीरज महेश, तथा चेतन कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके अलावे जिला बार एसोसिएशन के कई पूर्व पदाधिकारी भी श्री शुक्ल से उनके निवास पर आज मिले, जिनमे जिला बार के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद कासिम, अधिवक्ता युगल कर्ण , ओमप्रकाश , दीपेंद्र ओझा,बेबी कुमारी , आदि शामिल है।