झारखंड में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाया है. इस बार उन्होंने सीआरपीएफ और पुलिस की ज्वाइंट पार्टी पर हमला किया. इस हमले में एक कांस्टेबल के शहीद होने की खबर है. वहीं नक्सलियों की गोली की चपेट में आने से एक नागरिक की भी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है.जानकारी के मुताबिक रविवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ग्रामीणों से पूछताछ कर रही थी. इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल और एक नागरिक घायल हो गया. जब तक दोनों को अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक उनकी मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त नक्सली एक घर में छिपे थे और फायरिंग करके फरार हो गए. घटना के बाद से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
नक्सली कमांडर हुआ था ढेर
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. इस दौरान पीएलएफआई के एरिया कमांडर चंपा समेत तीन लोग मारे गए थे. वहीं मुठभेड़ में घायल नक्सली मनोज हेसा और मसीह मूर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान नक्सलियों के पास से एके-47, तीन राइफल समेत सैकड़ों कारतूस बरामद हुए थे.