नई दिल्ली. भारत में इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप ले चुका है और रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिये पूरे देश में लागू लॉकडाउन के बीच देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने 29 मई को अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है. इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम एक खत लिखा है.
इस खत के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश के लोगों की एकजुटता और दृढ़ निश्चय की जमकर तारीफ की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में राष्ट्र ने ऐतिहासिक निर्णय लिए और देश ने तेजी से प्रगति भी की. इस खत के जरिए उन्होंने प्रवासी श्रमिकों, मजदूरों और अन्य लोगों के प्रति संवेदना भी प्रकट की जिन्हें कोरोना संकट के दौरान जबरदस्त पीड़ा झेलनी पड़ी है. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत आर्थिक पुनरुथान में एक मिसाल कायम करेगा और दुनिया को आश्चर्यचकित कर देगा जैसे उसने कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में किया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है आप सभी ने साबित किया है कि भारतीयों की सामूहिक ताकत और सामथ्र्य किसी भी अन्य शक्तिशाली देशों के मुकाबले काफी आगे हैं. कोरोना संकट की घड़ी में ऐसा बिल्कुल नहीं कहा जा सकता कि किसी को भी दिक्कत या परेशानी न हुई हो. उद्योगों में काम कर रहे लोगों, प्रवासी मजदूरों और कामगारों ने इस दौरान असाधारण कष्ट झेला है. सारे कष्ट झेलने के बाद भी वह कोरोना के चल रही इस जंग में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार के कामकाज का पूरा ब्योरा भी दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में जिस तरह से हमारी सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए है उसे खत के जरिए बताना बहुत मुश्किल होगा. लेकिन इस मौके पर मैं ये जरूर कह सकता हूं कि एक साल में हर दिन मेरी सरकार ने चौबीसों घंटे पूरी ताकत और जोश के साथ अपने फैसलों को लागू किया है.
प्रधानमंत्री ने अपने खत में पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक पर संतोष जताया. इसी के साथ खत में उन्होंने राम मंदिर और नागरिकता संसोशधन कानून का भी जिक्र करते हुए कहा, जिन फैसलों का सदियों से लोग इंतजार कर रहे थे उन बहस का सौहार्दपूर्ण तरीके से समापन हो चुका है. इस मौके पर उन्होंने तीन तलाक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर में आटिज़्कल 370 हटाकर देश में राष्ट्रीय एकता और अखंडता को और मजबूत करने का काम किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने खत में लिखा कि लोगों ने मोदी सरकार को दूसरी बार मौका इसलिए दिया है, क्योंकि वह पहली बार किए गए काम को मजबूत आधार देना चाहते थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2014 से 2019 के बीच दुनिया के सामने भारत का कद बढ़ा है. हमारी सरकार ने गरीबों को उत्थान के लिए दिन रात प्रयास किए हैं. देश में गरीबों के लिए फ्री गैस, बिजली कनेक्शन, घर घर शौचालय और घर मुहैया कराए जाने की दिशा में काम हुआ है.