पार्थिव शरीर को ससम्मान लाने के लिए जिले से 13 एम्बुलेंस, मजिस्ट्रेट, पुलिस बल एवं सैनिटाइजेशन टीमें हुये रवाना
बोकारो :-उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क दुर्घटना के दौरान बोकारो जिले के चास प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के खेराबेरा एवं बाबूडीह ग्राम के 11 लोगो की मृत्यु घटना स्थल पर हुई है। पार्थिव शरीर को ससम्मान लाने के लिए जिले से 12 एम्बुलेंस, 02 मजिस्ट्रेट, पुलिस बल एवं 01 सैनिटाइजेशन टीम को उप विकास आयुक्त श्री रविरंजन मिश्रा ने समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। यह सभी झारखंड सीमा के बरही हजारीबाग के पास से एम्बुलेंस में आदर के साथ पार्थिव शरीर उनके गांव व घर तक लाया जाएगा तथा घायल व्यक्तियों का इलाज हेतु अस्पताल तक के लिए समुचित व्यवस्था कर ली गई है।
उपायुक्त ने आदेश जारी कर जिले से दो मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया-
उपायुक्त श्री मुकेश कुमार ने आदेश जारी कर जिले से दो मजिस्ट्रेट अंचल अधिकारी चंदनकियारी श्री मनोज कुमार एवं राज्य कर पदाधिकारी श्री विनोद कुमार मिंज सहित पुलिस बल एवं चास नगर निगम चास से 4 सफाई कर्मी, सैनिटाइजिंग टीम की प्रतिनियुक्ति कर बोकारो से बरही के लिए रवाना कर दी गई है।
एम्बुलेंस रवाना के दौरान अपर समाहर्ता श्री विजय कुमार गुप्ता, निदेशक डीपीएलआर श्री पशुपति नाथ मिश्रा आदि उपस्थित थे।
सामाजिक दूरी बनाए रखें, कोरोना संक्रमण को भगाएं।