लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में ट्रक चालक गिरफ्तार |
रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां
नाला/जामताड़ा
लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के आरोप में नाला पुलिस ने एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है | इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक गोल्डी भगत के लिखीत बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है | इस संबंध में बताया जाता है कि ट्रक सं० डब्लुबी67A3462 का चालक तेजी से एवं लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर सड़क पर लगाए गए बेरिकेटिंग में रगड़ते हुए निकल रहा था उसके बाद पुलिस द्वारा गाड़ी को रोककर तेजी से वाहन चलाने का कारण पूछा गया एवं ट्रक में लदे सामानों एवं अन्य आवश्यक कागजात की मांग की गई तो ट्रक चालक द्वारा ट्रक को तेजी से लापरवाही पूर्वक भगा ले जाने लगा | इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हरेन्द्र कुमार राय ने बताया कि उक्त ट्रक चालक के विरूद्ध कांड सं० 46/2020 धारा 336,279,353 भादवी दर्ज करते हुए चालक मिथलेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।