भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रही हैं. प्रदेश में 89 नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3341 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 200 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहींं कोरोना से इंदौर में 86 और भोपाल में 24 लोगों की मौत हो चुकी है.स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1792 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें से 1518 की हालत स्थित है जबकि 274 मरीज गंभीर हैं. कुल 1349 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में अब लगाम लगती दिख रही है. इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1727 हो गई है. जिनमें से अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 663 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.वहीं राजधानी भोपाल में अब तक 679 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इनमें से 24 की मौत हो गई है. जबकि 354 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. इसके अलावा विदिशा में 13 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें सभी 13 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.इसके अलावा उज्जैन में 220 मरीजों में से 43 की मौत हो गई तो वहीं 57 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जबलपुर में 119 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 17 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 12 है जिसमें से 3 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.