चापाकल मरम्मति होने से ग्रामीणों का खुसी।
रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां,
नाला/जामताड़ा
श्री गणेश कुमार उपायुक्त जामताड़ा के आदेश से आज नाला नाला प्रखंड क्षेत्र के कुलडांगाल पंचायत के डुमुरिया गांव के सभी चापाकल मरम्मत कर दिया गया है पिछले कई दिनों से गांव के चापाकल ख़राब होने की सूचना जामताड़ा उपायुक्त को दिया गया जिसपर आज जामताड़ा उपायुक्त ने विभाग को निर्देश देते हुए सभी चापाकल मरम्मत करने को कहा एवं आज दिनांक 03.05.2020 को विभाग द्वारा मरम्मति किया गया।
जिससे ग्रामीणों का खुसी व्याक्त किया गया।