निजाम खान
*■ बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की हो रही है बेहतर व्यवस्था:- उपायुक्त….*
====================
*■ सड़क मार्ग से 5 राज्य बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, तथा छत्तीसगढ़ में फंसे श्रमिकों को बस के माध्यम से लाने की सुविधा:- उपायुक्त*
=====================
*■ जिले में फंसे बाहरी राज्यों के लोगों को जल्द मिलेगी जाने की अनुमति:- उपायुक्त….*
======================
*■ सभी चेक पोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था हो बेहतर, ताकि घर आनेवाले लोगों को समस्या न हो:- पुलिस अधीक्षक…..*
======================
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे की संयुक्त अध्यक्षता में बाहर फंसे मजदूर तबके के लोगों और छात्रों को लाने व जिले में फंसे बाहरी राज्यों के लोगों, पर्यटकों को भेजने की व्यवस्था को लेकर समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त श्रीमति नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि कि केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार देवघर जिले के बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए मापदंडों के अनुरूप ही उनके आवागमन हेतु तैयारी की जा रही है। जो लोग दूर के राज्यों में फंसे हैं उनको राज्य में वापस लाने में बस की सुविधा पर्याप्त नहीं होगी इस हेतु राज्य सरकारों ने कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने की बात केंद्र सरकार से की है। लेकिन जो राज्य झारखंड के सटे हैं जहां से बसों से आवागमन की सुविधा की जा सकती है। वहां के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन तैयारियां कर रही है। इस हेतु जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा बसें भेजनी की तैयारियां की जा रहीं है। इसके बाद वापस आने वाले लोगों की सबसे पहले स्क्रीनिंग की जाएगी और आवश्यकता अनुसार होम क्वॉरेंटाइन या क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। अपना क्वॉरेंटाइन पूरा करने के बाद ही वे सामान्य रूप से रह पाएंगे।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, बसों के जरिए अपने यहां के मजदूरों बंधुओं को वापस लाने का काम शुरू किया जाना है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, सभी की स्क्रीनिंग समेत, सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ हर नियम का पालन करना जरूरी होगा।
*■ जिले में प्रेवश हेतु सभी चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य जांच के साथ आने वाले लोगों का किया जाएगा डॉक्यूमेंटेशन….*
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि के आने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच और डॉक्यूमेंटेशन पूर्ण करने के उपरांत उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश के साथ सभी को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा। जांच में यदि कोई संदिग्ध मरीज पाया जाता है तो उसे क्वारंटाइन वार्ड या आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। आने वाले लोगों की डॉक्यूमेंटेशन में संबंधित चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त अधिकारी, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी विशेष रूप से ध्यान देंगे, ताकि जरूरत पर ऐसे लोगों को तुरंत चिन्हित या ट्रेस किया जा सके।
*■ बाहर फसे सभी लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुचाया जाएगा:- उपायुक्त….*
बैठक के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि देवघर जिला से सटे विभिन्न इलाके कई राज्यों की सीमा पर स्थित हैं। ऐसे में हजारों की संख्या में लोग अपने घर लौट रहे हैं और लॉकडाउन की स्थिति में वे सीमावर्ती क्षेत्रों में फंस गए हैं। इन सभी मजदूरों व अन्य लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में आपसी तालमेल के साथ संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी कार्य करें, ताकि की किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि किस राज्य और किन जिलों में कितने मजदूरों को भेजना है उस हिसाब से बसों की पर्याप्त व्यवस्था करें तथा बस रवाना करने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी को उनके गंतव्य स्थान तक भिजवाना सुनिश्चित किया जा सके।
*■ वाहनों में सामाजिक दूरी, साफ-सफाई, और सुरक्षा के हो पुख्ता इंतजाम:- उपायुक्त…..*
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने परिवहन कोषांग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि देवघर जिला से बाहर रह रहे श्रमिक बंधु को बस के माध्यम से लाने की व्यवस्था की जानी है। ऐसे में मुख्यतः 5 राज्य यथा बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, तथा छत्तीसगढ़ से जिले के फंसे हुए श्रमिकों को वापस लाने की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की जानी है। सबसे महत्वपूर्ण उपयोग के पहले और बाद में बसों को पूरी तरह से सैनिटाइज भी करना है। साथ ही बसों में लोगों के बैठने की व्यवस्था मेंं शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराना है। साथ ही सभी बस चालकों और कर्मियों को कोविड-19 के रोकथाम और इससे सम्बंधित सुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी बस रवाना करने से पूर्व दी जाए।
इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रांची जो भी मजदूर ट्रेन से आएंगे उनको लाने की व्यवस्था भी जिला स्तर से की जानी है। ऐसे में उनको लाने की व्यवस्था हेतु जिला से बस को भेजा जाना है। इसको लेकर आवश्यक तैयारी और सुरक्षात्मक उपाय ससमय पूर्ण कर ली जाए।
*■ क्वारंटाइन सेंटर में सभी मूलभूत सुविधाओं को रखे दुरुस्त:- उपायुक्त….*
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा हेतु सभी तैयारी दुरुस्त रखें, ताकि किसी प्रकार का उन्हें समस्या न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में सभी को अलग-अलग रखने की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि किसी तरह की परेशानी किसी व्यक्ति को न हो।
*■ बाहर न निकलने की पाबंदी आपके स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए:- उपायुक्त….*
बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी इस बात का ध्यान रखें कि लोगों में किसी तरह का डर का माहौल न बने। पूरे देश में लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है। जिले के किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यह सुनिश्चित कर लें। भूख की स्थिति उत्पन्न न हो। लोगों को दवा समेत अन्य जरूरी सामान उपलब्ध हों।
*■ बिना पैनिक हुए लॉक डाउन के नियमों का करे पालन:- उपायुक्त….*
बैठक के माध्यम से उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि बाहर से आने वालों लोगों का स्वागत करते हुए उनका सहयोग करें। किसी प्रकार की घबराने या पैनिक होने की आवश्यकता किसी को नही है। इस वैश्विक आपदा की इस घड़ी में आप सभी से आग्रह है कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए अपने घर में हीं सुरक्षित रहें। सबसे महत्वपूर्ण अफवाहों पर विराम लगाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें, ताकि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनपर सख्त कार्यवाही की जा सके। वर्तमान समय में बिना पैनिक हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें।
*■ सीमावर्ती इलाको और चेक पोस्ट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था:- पुलिस अधीक्षक….*
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाले दिनों लोगों की आवागमन में तेजी आएगी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ जिले में प्रवेश करने वालों लोगों की ट्रेकिंग और निगरानी अति महत्वपूर्ण हो जाएगी। सर्विलांस टीम के अलावा सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान पूरी सतर्कता और सावधानी से कार्य करें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी में कोई चूक न हो।
*इस दौरान बैठक में उपरोक्त के अलावे* उपविकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, सिविल सर्जन श्री विजय कुमार, अपर समाहर्ता श्री चंद्र भूषण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर श्री योगेंद्र प्रसाद, प्रशिक्षु आईएस श्री रवि आनंद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री फिलबीयूस बारला, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री उमाशंकर प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्रीमती नयनतारा केरकेट्टा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री विशाल दीप खलको, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चंद्र श्रीवास्तव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधुपुर, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री ए०बी०रॉय, कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती मीनाक्षी भगत, नजारत उपसमाहर्ता श्री अजय बड़ाइक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।