*जमशेदपुर, 27अप्रैल,
***आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल टाटानगर*की ओर से मास्क, हैंड ग्लव्स पहनकर शारीरिक दूरी बनाते हुए सेवा का काम किए ,सेवा के 34वा दिन लगभग 100 जरूरतमंद लोगो मेरी ड्राइव में काम करने वाले सफाई कर्मियों को आज उनके हौसले को बुलंद करने के लिए उन्हें सम्मान देते हुए शाकाहारी भोजन का पैकेट दिया गया एवं विछीब्द लोग जो जहां-तहां छुप कर बैठे रहते हैं उन चिन्हित लोगों को भी पहले हाथ धूल वाया गया,धोने के लिए साबुन ,भोजन का पैकेट ,पानी का बोतल दिया गया*
क्रोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन बढ़ाकर 3 मई कर दिया है कोई भी घर से बिना काम के बाहर नहीं निकल रहे हैं ऐसी स्थिति में घूम घूम कर कुछ वीछीब्द लोग जो जहां-तहां छुप कर बैठे रहते हैं,सोनारी, जुबली पार्क गेट , कोर्ट परिसर के आसपास,मोदी पार्क के आसपास एवं कालीबाड़ीके आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों (नारायणो )को आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से घूम घूम कर इस तरह के लगभग 100 नारायणो को क्रोना जैसी महामारी से फाइट करने के लिए पहले हाथ धूल वाया गया फिर साबुन,,भोजन का पैकेट एवं स्वच्छ पानी का बोतल दिया गया
यह सेवा मुल्क कार्यक्रम 3 मई तक आयोजित किया जाएगा