निजाम खान
*कोविड-19 के अन्तर्गत होम कोरेन टायन में रखे गये व्यक्तियों के सैंपल की जाँच रिपोर्ट आने से पहले संभावित व्यक्तियों को किसी भी सुरत में नहीं छोड़ा जाएगा:-उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने कोविड-19 के अन्तर्गत होम कोरेन टायन में रखे गये व्यक्तियों को सैंपल की जाँच रिपोर्ट आने से पहले ही संभावित व्यक्तियों को छोड़ दिया जा रहा है, जो कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुरूप नहीं है।
इससे कोविड-19 के पॉजिटिव संक्रमित व्यक्तियों द्वारा ट्रांसमिशन करने की संभावना बनी रहती है।
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने इस संदर्भ में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर परिषद मिहिजाम को निदेश दिया है कि लापरवाही नहीं करें।होम कोरेन टाइन में रखे गये व्यक्तियों में से यदि किसी व्यक्ति का सैंपल जाँच हेतु भेजा गया है तो उस व्यक्ति को किसी भी परिस्थति में नहीं छोड़ा जाय, जब तक उनके द्वारा दिये गये सैंपल की जाँच नेगेटिव नहीं आती है, ताकि उक्त व्यक्ति से ट्रांसमिशन होने की संभावना को रोका जा सके।