निजाम खान
दिनांक – 16/04/2020 को मुख्य सचिव, झारखंड सरकार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देश के आलोक में झारखंड राज्य के जो श्रमिक/कामगार झारखंड राज्य के बाहर फंसे हुए हैं, उन्हें डीबीटी के माध्यम से झारखंड सहायता एप के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस कार्य हेतु जिला में प्रवासी मजदूरों की सहायता हेतु बनाए गए हेल्प डेस्क में तकनीकी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जानी है ।
*उक्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.)* के द्वारा निर्देश दिया गया है कि झारखंड सहायता एप्प के प्रचार-प्रसार के बाद प्राप्त तकनीकी समाधान एवं प्रवासी श्रमिकों के सहायतार्थ राशि उपलब्ध कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंकित डांटा की सत्यता की जांच (आधार नंबर एवं फोटो) जिला स्तर से किया जाना है ।इस कार्य में आवश्यक सहयोग हेतु जिला सूचना विज्ञान केंद्र में तकनीकी कर्मियों एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक की जाती है। जिसका विवरण निम्न है-
*प्रखंड का नाम – कर्मियों का नाम एवं पदनाम*
1. जामताड़ा – श्री अनन्त कुमार भार्मा, प्रखंड ई- मैनेजर,जामताड़ा
मो. मोंगिस हसन कादरी, कंप्यूटर ऑपरेटर ,जिला परिषद जामताड़ा
2. नारायणपुर – मो. अरमान अली ,प्रखंड ई-मैनेजर नारायणपुर ,
श्री अविनाश कुमार ,कंप्यूटर ऑपरेटर जिला भू अर्जन कार्यालय जामताड़ा
3.कर्माटांड़ – श्री बीरेंद्र कुमार , प्रखंड ई- मैनेजर,
श्री सुदर्शन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर ,जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ,जामताड़ा
4.नाला – श्री तापस कुमार, प्रखंड ई- मैनेजर,
श्री सुदेश कुमार ,कंप्यूटर ऑपरेटर ,भवन प्रमंडल ,जामताड़ा
5. कुंडहित- श्री राहुल कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जिला परिषद कार्यालय, जामताड़ा
श्री गोपीनाथ भंडारी ,कंप्यूटर ऑपरेटर ,जिला पंचायती राज कार्यालय ,जामताड़ा
6.फतेहपुर – श्री अजय कुमार राणा, प्रखंड ई- मैनेजर,
श्री अचिंत कुमार साधु, कंप्यूटर ऑपरेटर ,सर्व शिक्षा अभियान, जामताड़ा
7. नगर पंचायत जामताड़ा – श्री राजीव कुमार ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ,यूआईडीएआई जामताड़ा
श्री सुकुमार मंडल, कंप्यूटर ऑपरेटर, जिला राजस्व शाखा, जामताड़ा
8. नगर परिषद मिहिजाम- श्री बिरजू राम ई. डी. एम. जामताड़ा, श्री प्रितम कुमार केशरी कंप्यूटर ऑपरेटर, श्रम अधीक्षक कार्यालय
उपरोक्त कार्य को निर्धारित समयावधि में संपन्न कराने हेतु सामान्य पर्यवेक्षन के लिए प्रभारी पदाधिकारी के रूप में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जामताड़ा, नोडल पदाधिकारी के रूप में उप निर्वाचन पदाधिकारी जामताड़ा एवं तकनीकी पर्यवेक्षण के लिए प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी जामताड़ा द्वारा कार्य किया जाएगा ।
उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को दिनांक- 19/04/2020 को योगदान एनआईसी कार्यालय में करना अनिवार्य है ।
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जामताड़ा को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन संपन्न कार्य का प्रतिवेदन संकलित कर उपायुक्त को अपराहन 5:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर देना सुनिश्चित करेंगे।