झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने पश्चिम विधानसभा के सोनारी स्थित टीलू भट्ठा विरसा बस्ती आदि क्षेत्रों में जो मरीन ड्राइव के समीप स्थित है शहर के जाने-माने व्यवसायी सर्किट हाउस निवासी श्री रवि सोनी जी के सौजन्य से लगातार आज 25 वे दिन 500 गरीब लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया यह मुहिम विगत 28 मार्च से चल रहा है श्री तिवारी ने कहा इस संक्रमण काल में शहर के ऐसे व्यवसायी श्री रवि सोनी जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनी जी जो गरीबों के लिए किया है उसकी कांग्रेश पार्टी आभारी है उन्होंने कहा ऐसे लोग समाज के सच्चे धरोहर हैं जो इस विपदा की घड़ी में गरीबों की रहनुमाई करने के लिए स्वयं आगे आएं उन्होंने कहा यह लगातार अभियान अगले 3 मई तक चलता रहेगा उसके बाद पार्टी श्री रवि सोनी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनी का अभिनंदन करेगी श्री तिवारी ने कहा भोजन वितरण एवं प्रबंधन में स्थानीय कांग्रेसी श्री राजू वर्मा बंटी सरदार आदि लोगों का काफी सराहनीय योगदान है उनकी भी प्रशंसा करते हैं जो सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए क्षेत्र में भोजन वितरण का कार्य करते हैं