अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट।
कुंडहित/जामताड़ा
ग्राम जोड़बहिंगा के रहने वाली गोलकी बास्की ने चार व्यक्ति के खिलाफ कुंडहित थाना में आवेदन दिया।आवेदन में लिखा है कि बाबू सिंह मुर्मू,दीपक मुर्मू,राजीव मुर्मू और मिरु हेम्ब्रम मेरे घर आकार पूछने लगा की तुम्हारा बेटा कहा है वह कॅरोना बीमारी फैला रहा है । तुम घर पर छिपा कर रखी हो । फिर मेरे ऊपर मारपीट की और मेरा हाथ तोड़ दिया ।लिखा है उनके दोनों बेटे घर पर नहीं है । दोनों दूसरे राज्य में काम करने गया है वापस नहीं आया है ।में घर पर अकेले रहती हूं।कुंडहित पुलिस इंस्पैक्टर सह थाना प्रभारी देवेश कुमार भगत ने कहा आवेदन के आधार पर कुंडहित थाना से चारो व्यक्ति पर कांड संख्या- 25/20और धारा-541/323/325/504/344 दर्ज किया गया है।