निजाम खान
*संस्थागत Quarantine सेंटर में रह रहे व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करें साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें:- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
*सरकार की आवश्यक दिशा निर्देश आने पर 14 दिनों की अवधि के पूर्ण कर चुके अन्य राज्यो के लोगो को उसे अपने घर जाने हेतु छोड़ने पर निर्णय लिया जाएगा:- उपायुक्त जामताड़ा*
*संसाधनों की कमी के बावजूद भी COVID-19 डेडीकेटेड अस्पताल की स्थापना, आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाई जा रही है:- उपायुक्त जामताड़ा*
*लॉक डाउन अवधि में अन्य राज्यों/ जिला के फंसे लोगों को जिला प्रशासन सहायता करने हेतु तत्पर है:- उपविकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा*
*उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) एवं उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कांगगोई चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लोक डाउन किया गया है। इस मुश्किल घड़ी में जिला प्रशासन जामताड़ा द्वारा कोरना से संबंधित किसी भी तरह के मामले से निपटने हेतु सभी तरह के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कांगगोई चेक पोस्ट का आज दिनांक 18 अप्रैल 2020 को निरीक्षण किया।
इस दौरान चेक पोस्ट में जांच की प्रक्रिया को देखा। निरीक्षण में पाया की व्यवस्था दुरुस्त है। चेक पोस्ट पर आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। चेक पोस्ट पर चिकित्सा कर्मियों, पारा कर्मियों, पुलिसकर्मियों द्वारा मास्क लगाकर आने जाने वाले हर किसी के स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी।
उपायुक्त द्वारा रजिस्टर मेंटेनेंस भी देखा गया तथा उपायुक्त द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि प्रशासन के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त द्वारा चेक पोस्ट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, चिकित्सा कर्मी सभी का उत्साह भी बढ़ाया गया।
*नगर भवन मिहिजाम, भारत माता मंडप, जेबीसी प्लस टू हाई स्कूल जामताड़ा Quarantine सेंटर का उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण*
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव व प्रसार को देखते हुए सम्पूर्ण देश में पूर्ण ताला बन्दी है ऐसे में कोरोना मरीजों की संख्याओं में लगातार वृद्धि व कोरोना के चेन को तोड़ने के उद्देश्य से सभी राज्य एवं जिले की सीमाओें को सील कर दिया गया है। इसी कड़ी में दिनांक 30 मार्च 2020 की संध्या को तीर्थयात्रियों का दल वे सभी झारखंड होते हुए उत्तमपुर, हुगली, पश्चिम बंगाल जा रहे थे। जिसमें 43 यात्रियों जिसमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं शामिल थे। यात्रियों से भरे बस को बंगाल सरकार के द्वारा उन्हें अपने सीमा में प्रवेश नहीं दिया गया एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा उसे बंगाल सीमा से वापस करते हुए झारखंड राज्य की सीमा में लौटा दिया गया। जिससे सभी यात्री इस कार्रवाई से काफी क्षुब्ध थे।
जामताड़ा जिले की सीमा में प्रवेश करने के उपरांत जैसे ही उपायुक्त जामताड़ा को पता चला कि उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश के बाद नगर परिषद मिहिजाम, जिला प्रशासन के अन्य कर्मी ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर मिहिजाम नगर भवन स्थित कोरेंटाईन सेंटर में रखा गया।
जहां सर्वप्रथम उन सभी का मेडिकल टीम के द्वारा स्क्रीनिंग किया गया। तत्पश्चात सभी को नाश्ता-पानी उपलब्ध कराया गया।
कोरेंटाईन किये तीर्थ यात्रियों के जत्थे को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के निदेश पर सभी तीर्थयात्रियों का अतिथि की तरह सत्कार किया जा रहा है। सभी को मूल-भूत सुविधाएं चाय, नाश्ता, दोपहर का खाना, बच्चों के लिए दूध, दवाई
चिकित्सकीय जांच आदि का नियमित व्यवस्था की गई।
फिर से आज उपायुक्त जामताड़ा एवं उप विकास आयुक्त ने नगर भवन मिहिजाम Quarantine सेंटर का निरीक्षण किया वहां रह रहे लोगों से उपायुक्त ने संवाद भी किया। उपायुक्त द्वारा पूछा गया कि किसी भी तरह का परेशानी नहीं ना हो रही है।
Quaranatine सेंटर में रह रहे लोगों ने एक साथ कहा कि बस हम लोगों को घर जाना है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि आप लोगों का तो 14 दिनों से ज्यादा अवधि हो गई है। इस संदर्भ में सरकार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश आने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। उन लोगों ने बताया कि हम लोग डीएम के संपर्क में है तो उपायुक्त द्वारा बताया गया कि अगर आपके डीएम से लिखित में अनुरोध आएगा तो छोड़ने पर विचार किया जाएगा।
साथ ही उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जब ड्राइवर और खलासी का लिखित में उत्तराखंड के डीएम के द्वारा अनुरोध किया जाएगा तो उस पर भी विचार किया जाएगा।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा रसोई घर का भी निरीक्षण किया गया उपायुक्त ने बताया गया कि किचन का संचालन स्वयं सहायता की महिलाएं के द्वारा चलाई जा रही है साथ ही अच्छी साफ-सफाई है इस हेतु उपायुक्त द्वारा संतोष जाहिर की गई चावल- दाल, मिक्स भेज की गुणवत्ता सामान्य रूप से ठीक ठाक पाया गया।
*भारत माता मंडप Coranataine सेंटर* का भी उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया साथ ही लोगों से हालचाल पूछा तथा कहा कि सरकार के आवश्यक दिशा निर्देश आने पर अग्रतर करवाई की जाएगी।
*जेबीसी प्लस टू हाई स्कूल Quarantine केंद्र* का भी औचक निरीक्षण किया गया दोपहर का समय होने के कारण लोग भोजन कर रहे थे। कुछ लोगों द्वारा उपायुक्त से मांग की गई कि खाने में हम लोगों को पूरी सब्जी का भी प्रबंध कर दिया जाए इस पर उपायुक्त ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जेबीसी प्लस टू हाई स्कूल के प्रबंधन को निर्देश दिया गया।
साथ ही उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का भी निर्देश दिया गया।
*उदल बनी स्थित डाक बंगला जिला परिषद भवन का उपायुक्त जामताड़ा एवं उप विकास आयुक्त ने निरीक्षण किया*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार द्वारा बताया गया कि डेडीकेटेड हॉस्पिटल के रूप में ओल्ड एज होम का चयन किया गया है जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को रखा जा रहा है ओल्ड एज होम में मात्र 40 बेड की व्यवस्था है इस परिपेक्ष में जामताड़ा जिला में आवश्यकता पड़ने पर इसे और बढ़ाने हेतु कार्य किया जा रहा है इस हेतु उदल बनी स्थित डाक बंगला जिला परिषद में 25 बेड का डेडीकेटेड हॉस्पिटल के रूप के रूप में कार्य करवाया जा सके ताकि जामताड़ा जिला में ज्यादा से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को रखने की सुविधा हो सके।
उपायुक्त द्वारा बिजली की अवस्था पानी की व्यवस्था एवं इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति का जायजा लिया गया साथ ही संबंधित पदाधिकारी को एवं JE को सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। ताकि COVID-19 के संक्रमण बढ़ने पर इस भवन का उपयोग किया जा सके।