निजाम खान
*खाद्यान्न वितरण में अनियमितता को लेकर दो पीडीएस डीलर की अनुज्ञप्ति को रद्द किया गया*
*खाद्यान्न वितरण में मनमानी ना करें पीडीएस डीलर:-डीएसओ*
जिला प्रशासन जामताड़ा ने कोरोना आपदा में निर्धारित मानकों के अनुसार राशन वितरण नहीं करने पर और एमओ द्वारा जांच प्रतिवेदन के आलोक में जिले के दो पीडीएस डीलरों पर कार्रवाई करते हुए उनका अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया है।
*जिला आपूर्ति पदाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया ने बताया खाद्यान्न वितरण में अनियमितता को लेकर प्राप्त शिकायतों के आधार पर एमओ द्वारा स्थल जांच कराई गई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मां मनसा स्वयं सहायता समूह कालीपाथर, पंचायत एवं प्रखंड कुंडहित अनुज्ञप्ति संख्या 10/09 तथा महिला कल्याण विकास मंच कोयदीहा,पंचायत नावाडीह, प्रखंड नारायण पुर अनुज्ञप्ति संख्या 21/09 को संबंधित एमओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीडीएस दुकानों को निलंबित कर दिया गया।*
ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन जामताड़ा ने सभी पीडीएस डीलर को प्रावधानों के अनुसार अप्रैल और मई माह का अनाज वितरण करने का निर्देश दिया है। जिसमे अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद संबंधित एमओ से इसकी स्थल जांच कराई गई। तत्पश्चात करवाई की गई। इसके पूर्व भी अनियमितता बरतने के कारण 5 पीडीएस डीलर को निलंबित किया जा चुका है। इस प्रकार जामताड़ा जिले में कुल 7 पीडीएस डीलर को निलंबित किया गया है।