चापाकल खराब, ग्रामीणों को हो रही है परेशानी
बागडेहरी/जामताड़ा: बिक्रमपुर पंचायत के थालपोता गांव में शांति टुडू के घर के सामने का चापाकल खराब पड़ा हुआ है।जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिये काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।शांति टुडू,शिकार टुडू,शनीदेवल टुडू ने कहा लगभग पंद्रह दिनों से चापाकल खराब हो गया है।बता दें थालपोता एक बाहुल्य आदिवासी गांव है। ग्रामीणों ने कहा चापाकल पर लगभग सैकड़ों लोग पेयजल के लिए निर्भर है।ग्रामीणों ने कहा कि चापाकल मरम्मत करने के लिये विभाग द्वारा मिस्त्री भेजा गया था।पर मरम्मत नहीं हो सका।वही मिस्त्री का कहना है कि चापाकल में नीचे धसा हुआ है।जिस कारण मरम्मत नहीं हो पा रहा है।गौरतलब है कि गर्मी के दिनों में चापाकल का जवाब देना लोगों को प्यास बुझाने के लिए दर-दर भटकना पड़ सकता है।