प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने किया कोरेन्टाईन सेन्टर का निरिक्षण।
रिपोर्ट,
युद्ध पति खां, नाला, जामताड़ा।
नाला प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने दो कोरेन्टाईन सेन्टर का किया निरीक्षण।
कोविड- 19 के रोकथाम को लेकर नाला BDO श्री सुनील कुमार प्रजापति इस क्रम में,
नाला प्लास टु उच्चविद्यालय एवं आदिवासी छात्रावास में बनाए गए कोरेनन्टाईन सेन्टर का निरिक्षण किए।
इस दौरान उन्होंने कोरेन्टाईन सेन्टर की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने आवश्यक सुविधाओ का प्राथमिकता के तौर पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही।
उन्होंने सेन्टर में प्रतिनियुक्त चिकित्सक टीम एवं सुरक्षा के विभिन्न आयामों का भी निरिक्षण किए।
आज के इस निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा• नदिया नन्द मंडल, डा• राम कृष्ण बाबु, ए•एन•एम• मेरी स्टेला हेम्ब्रम, फिरोज अंसारी सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मीगण मौजूद थे।