पीडीएस दूकानदार पर राशन कम दिये जाने का लगा आरोप,जांच की मांग
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के बिक्रमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 के वार्ड सदस्या सबरूण बीवी के पति नसरूल खान ने बिक्रमपुर के पीडीएस दूकानदार आलमगीर आलम व डालीम खान पर राशन कम देने का आरोप लगाया है।नसरूल खान ने कहा कि डीलर द्वारा प्रत्येक महीना ग्राहकों से से किसी का एक किग्रा तो किसी दो किग्रा राशन कम देता है।कहा पीडीएस दूकानदार से लोगों द्वारा आग्रह किया जाता है कि इस महामारी के समय किसी भी ग्राहक का राशन न काटा जाये।कहा कि आग्रह करने पर अनसूना करता है।ऐसे में इस महामारी केे समय राशन कम दिए जाने से हम जैसे गरीब लोगों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से डीएसओ से जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है।आपको बता दें पूर्व में भी पीडीएस दूकानदार आलमगीर आलम पर राशन कम देने का आरोप लगा है।गौरतलब है कि इस महामारी के समय लोग गरीबों को एक ओर जहां आगे आकर दान कर रहे हैं तो वहां दूसरी ओर कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के बिक्रमपुर में पीडीएस दूकानदारों द्वारा राशन कम दिये जाने की बात सामने आ रही है।ऐसे में मामला जांच का विषय बनता दिखाई दे रहा है।वही इस संबंध में पीडीएस दूकानदारों का कहना है कि किसी भी ग्राहक को राशन कम नहीं दिया जाता है।गौरतलब है कि जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पायेगा।ऐसे में डीएसओ द्वारा जांच किया जाना चाहिए कहने से इंकार नहीं किया जा सकता।साथ ही इस महामारी के समय अगर पीडीएस दुकानदार पर लगे आरोप सही पाये जाते है तो उनपर उचित कार्रवाही होना चाहिए कहने से इंकार नहीं किया जा सकता।आपको बता जामताड़ा सदर प्रखंड व नाला प्रखंड के कई पीडीएस दुकानदार में अनियमितता पाई गयी थी।जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला आपूर्ती पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया ने निलंबित कर दिया।जिसका लोगों ने सराहना भी किया।अब मामला बिक्रमपुर के पीडीएस दुकानदार पर लगे आरोप की जांच कब होती है और आरोप सही पाए जाने पर क्या कार्यवाही होती है यह देखना काफी दिलचस्प होगा।जिसका ग्रामीणों बेसब्री से डीएसओ द्वारा जांच किये जाने का इंतजार करते दिखाई दे रहे है।
https://youtu.be/vQ930t39i9o