नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है. इस बीच कहा जा रहा था कि रेलवे 15 अप्रैल से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है लेकिन भारतीय रेलवे उन तमाम खबरों में विराम लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि देश में 15 अप्रैल से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.भारतीय रेलवे आज एक ट्वीट कर कहा है कि 15 अप्रैल से ट्रेनों का परिचालन के संबंध में रेल मंत्रालय ने अभी तक कोई भी प्रोटोकॉल जारी नहीं किया है. रेल मंत्रालय ने साफ किया कि उसने 15 अप्रैल से यात्री ट्रेनों के परिचालन की कोई योजना जारी नहीं की है. रेलवे की ओर से बताया गया कि इस संबंध में बाद में फैसला लिया जाएगा.रेलवे की ओर से ट्वीट कर बताया कि कुछ मीडिया रिपोट्र्स में कहा जा रहा है कि लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद ट्रेन चलाया जाएगा. यह रिपोर्ट गलत है. रेलवे ने कहा है कि भारतीय रेल की ओर से पैसेंजर या मेल कोई भी ट्रेन चलाने को लेकर किसी भी तरह का प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया है. जैसे ही पैसेंजर, एक्सप्रेस और मेल ट्रेन चलाने के बारे में कोई फैसला लिया जाता है तो तुरंत इसकी सूचना जारी की जाएगी. कृपया इस तरह के किसी भी अफवाहों से बचें.