निजाम खान
*जिले में 208 मुख्यमंत्री दीदी किचेन के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा भोजन*
राज्य में घोषित लॉक डाउन की अवधि में जिला प्रशासन द्वारा JSLPS के माध्यम से पंचायत स्तर पर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। JSLPS द्वारा जिले के सभी 11 प्रखंडों के कुल 231 पंचायत में से 208 जगहों पर मुख्यमंत्री दीदी किचन शुरू किया जा चुका है जहाँ पर आजीविका समूह की दीदी द्वारा प्रतिदिन दो वक्त का भोजन जरूरतंमदों को दिया जा रहा हैI भोजन वितरण के दौरान स्पष्ट रूप से सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन करना सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दौरान असहाय, निराश्रित, विशिष्ट जनजाति समूह के बीच भोजन कराने का कार्य किया जा रहा हैI उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में जिले के वरीय पदाधिकारी नियमित पंचायत स्तर पर संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचेन का जायजा लेने पहुंच रहे हैं तथा ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिले का कोई भी निवासी भूखा ना रहे, भूखा ना सोये। जे.एस.एल.पी.एस के डीपीएम श्री जेवियर एक्का के मुताबिक सभी प्रखंडों में प्रतिदिन दोपहर एवं रात्रि का भोजन जरूरतमंदों को आजीविका महिला समूह के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे लॉक डाउन की अवधि तक संचालित किया जाएगाI
06 अप्रैल तक प्रखंडवार संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचेन की संख्या निम्नांकित है-
डुमरिया-10, घाटशिला-18, जमशेदपुर सदर- 39, धालभूमगढ़- 11, बहरागोड़ा- 23, मुसाबनी- 19, पोटका- 34, चाकुलिया- 19, पटमदा- 15, बोड़ाम- 12, गुड़ाबांदा- 8