निजाम खान
जिला स्तर से निर्गत सभी आदेशों का अक्षरशः अनुपालन एवं इसका नियमित रूप से अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु जिले के वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।*
उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) के द्वारा ज्ञापांक 225 गो.(आ.) दिनांक 02.04.2020 के आलोक में जामताड़ा जिले में जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए COVID-19 नोवेल कोरोना वायरस का संक्रमण एवं इसके प्रादुर्भाव की रोकथाम हेतु सजक होकर कार्य करने के उद्देश्य एवं जिला स्तर से निर्गत सभी आदेशों का अक्षरशः अनुपालन एवं इसका नियमित रूप से अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु जिले के वरीय पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में विभिन्न कोषांगो का गठन करते हुए पदाधिकारियों /कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है एवं कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस का संक्रमण एवं इसके प्रादुर्भाव की रोकथाम से संबंधित कार्यों का आवंटन किया गया है।
उक्त आदेश के एवं आवंटित कार्यों के अतिरिक्त वरीय पदाधिकारियों को शहरी क्षेत्र/प्रखंडों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु वरीय पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है-
*वरीय पदाधिकारी का नाम- आवंटित शहरी क्षेत्र /प्रखंड*
1. श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त, जामताड़ा- करमाटांड़ एवं नारायणपुर प्रखंड
2. श्री नीतीश कुमार सिंह, (भा.प्र. से.), परियोजना निदेशक आईटीडीए , जामताड़ा-जामताड़ा प्रखंड, नगर पंचायत जामताड़ा,मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र
3. श्री रामवृक्ष महतो ,निदेशक, डीआरडीए, जामताड़ा- फतेहपुर प्रखंड
4. श्री सुरेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता, जामताड़ा- नाला एवं कुंडहित प्रखंड
सभी नामित वरीय पदाधिकारी के द्वारा COVID -19 से संबंधित आवंटित क्षेत्रों का कार्यों का समुचित पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करते हुए उपायुक्त जामताड़ा को सूचित करेंगे।
*आप तक देश और दुनिया के सभी महत्वपूर्ण खबरें पहुंचाने के लिए राष्ट्र संवाद की एक छोटी सी प्रयास– तो आयिये देश और दुनिया की सभी महत्त्वपूर्ण खबरें जानने के लिए यूट्यूब पर जाये और R samvad सर्च कीजिये।साथ ही चैनल सब्सक्राईब कीजिये और बेल ऑईकन को भी दबाना ना भूले।क्योंकि बेल आइकॉन दबाने से जैसे ही R samvad YouTube चैनल पर जो भी खबरें दी जाएगी उसका नोटीफीकेशन आप तक पहूंचेगा और आप तूरंत खबर को देख सकेंगे।धन्यवाद!*