क्रोना फाइटर्स आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल (क्रोना फाइटर्स) टाटानगर*की ओर से लगभग 50 जरूरतमंद लोगों को क्रोना जैसी महामारी से फाइट करने के लिए पहले हाथ धुलवाया गया उसके बाद भोजन का पैकेट , पानी का बोतल एवं भोजन के पहले हाथ धोने के लिए साबुन दिया गया
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल (क्रोना फाइटर्स) टाटानगर*की ओर से लगभग 50 जरूरतमंद लोगों को क्रोना जैसे महामारी से फाइट करने के लिए पहले हाथ धुलवाया गया उसके बाद भोजन का पैकेट , पानी का बोतल एवं भोजन के पहले हाथ धोने के लिए साबुन दिया गया
क्रोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है कोई भी घर से बिना काम के बाहर नहीं निकल रहे हैं ऐसी स्थिति में सभी मंदिर ,मस्जिद, गिरजाघर ,गुरुद्वारा बंद है उनके मुख्य द्वार पर बैठकर भिक्षा मांगने वाले नारायणो को कोई कुछ देने वाला नहीं ऐसी परिस्थिति में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से शहर में सोनारी ,कदमा एवं साकची घूम घूम कर इस तरह के लगभग 50 से भी
ज्यादा नारायणो को क्रोना जैसी महामारी से फाइट करने के लिए पहलेहाथ धूलाकर भोजन का पैकेट स्वच्छ पानी का बोतल दिया गया एवं हाथ धोने के लिए साबुन भी वितरित किया गया एवं बताया गया कि साफ सफाई जीवन में बहुत जरूरी है कम से कम भोजन करने के पहले आप हाथ धोकर ही भोजन करें यह कार्यक्रम 14 अप्रैल तक चलेगा