निजाम खान
*■ देश के प्रति हम सभी नागरिकों की है जिम्मेवारी इसलिए लॉक डाउन का सभी करें अनुपालनः उपायुक्त….*
=================
*■ पूरे हर्षोल्लास के साथ अपने घरों में मनाए रामनवमी का पर्व:- उपायुक्त….*
==================
कल होने वाली रामनवमी को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी भक्त लोग पूजा-अर्चना अपने घरों में ही करे, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहें।
आवश्यक कार्य होने पर हीं अपने घरों से बाहर निकलें एवं एक जगह पर किसी भी स्थिति में पांच से अधिक लोग जमा न हों। आप सभी के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए हीं सरकार द्वारा लॉक डाउन की गयी है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कर कोरोना वायरस के प्रसार रोकथाम लगाया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि जो व्यक्ति बिना किसी ठोस वजह के सड़कों पर इधर-उधर घूमते नजर आयेंगे अथवा उक्त आदेश का उल्लंघन करेंगे, उनके विरूद्ध The Jharkhand State Epidemic Disease Regulation, 2020 के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इस संक्रमण से बचाव हेतु आप सभी जिला प्रशासन का पूरा-पूरा सहयोग करे एवं एक जिम्मेवार नागरिक होने का परिचय दे। इस महामारी से निपटने के लिए आप सभी के सहयोग आपेक्षित है।
कोरोना वायरस के फैलते प्रभाव को देखते हुए आप सभी सुरक्षित रहें और भीड़-भाड़ वाले इलाके में ना जाएं।